रोहतास: बिहार के रोहतास में आज जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना स्थित सदर अस्पताल के नवजात बच्चों के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट हुई. जिससे अचानक पूरे कमरे में धुआं भर गया. वहीं आग लगने की आशंका से एसएनसीयू वार्ड में भगदड़ की स्थिति हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में वार्ड में भर्ती सभी 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र के वार्ड में कहीं शॉर्ट सर्किट हुई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से सभी भर्ती नवजात बच्चों को बाहर निकाला गया. एक बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चे को इलाज के लिए एडमिट कराया था, तो अचानक सूचना मिली की आग लग गई. ये सुनकर पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
"बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया था. उसी दौरान पता चला की एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई. जिसके बाद जल्दी-जल्दी में हम भी अपने बच्चे को लेकर किसी तरह बाहर निकले."-भोला पासवान, बच्चे के परिजन
बच्चों को निकाला गया बाहर: सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि वो लोग अस्पताल में ही थे, सूचना मिली की शार्ट शर्किट हुई है. जिसके बाद वो एमसीबी के पास पहुंचे और बिजली को डिस्कनेक्ट किया गया. बता दें कि पिछले महीने भी सदर अस्पताल के ही ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट हुई थी और आग लग गई थी. एक महीने के अंदर यह दूसरी शॉर्ट सर्किट की घटना है. हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.