दुमका: बासुकिनाथ मुख्य बाजार चूड़ी गली में भीषण अगलगी की घटना में स्थानीय लोगों की दुकान सहित पूरा समान जल कर राख हो गया है. जिसकी जांच और मुआवजे की मांग लोगों द्वारा की जा रही है. उसकी जांच के लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी कौशल कुमार और उपायुक्त दुमका मौके पर पहुचे. लोगों को राहत देने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश भी दिए.
बासुकीनाथ बाजार व चुड़ी गली अग्निकांड का जायजा लेने डीसी आंजनेयुलु दोड्डे बासुकीनाथ पहुंचे. पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. डीसी ने कहा सभी पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने के लिए नियम के अनुसार काम करने का प्रयास किया जा रहा है. बिजली विभाग से बिना विद्युत कनेक्शन लिए बिजली उपयोग कोई नहीं करें, इसे सुनिश्चित करने तथा बिजली खंभे पर झूल रहे तार को हटाने का निर्देश दिया है.
अग्निकांड को लेकर एसडीओ ने चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर भी आवश्यक निर्देश दिए. एसडीओ कौशल कुमार ने मार्केट कॉम्प्लेक्स में ही सभी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने को लेकर नगर पंचायत प्रशासक से चर्चा की. मार्केट कॉम्प्लेक्स की दीवारों को हटाकर एक साइज में दुकान बनाकर सभी पीड़ित दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने की बात कही गई है. इस संबंध में नगर पंचायत प्रशासक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने को लेकर कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया. अंचल सीआई अभिषेक कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अवनी कुमार वाजपेयी को सभी पीड़ित दुकानदारों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है.