रायबरेली :अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना बछरावां क्षेत्र के नवपुरवा मजरे सेहंगों पश्चिम गांव का है.
रायबरेली में दुकानदार की हत्या (Video Credit; ETV Bharat) नवपुरवा मजरे सेहंगों पश्चिम गांव के रहने वाले 36 साल के लवकुश चौरसिया गांव के बगल में ही परचून की दुकान है. गुरुवार की रात 10 बजे तक वह जब घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. वहां भी वह दिखाई नहीं दिया तो कुछ लोग छत पर देखने गए तो देखा की लवकुश का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले लवकुश की दुकान में चोरी भी हुई थी.
इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि थाना बछरावां क्षेत्र में लव कुश चौरसिया पुत्र रामकुमार चौरसिया निवासी ग्राम नवपुरवा की अपनी दुकान पर छत पर शव मिला है. मृतक के सिर के ऊपर चोट के निशान है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए थे. घटनास्थल पर निरीक्षण किया गया है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:रायबरेली रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, प्लेटफार्म नंबर 1 के बगल की रेल की पटरी टूटी
यह भी पढ़ें:रायबरेली में पकड़े गए साइबर शातिर; लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल कर करते थे ठगी, तीन गिरफ्तार