मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पेट्रोल उधार ना देने पर किराना दुकानदार को गोली मार दी. गम्भीर हालत में उसे मां जानकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल किराना दुकानदार खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
किराना दुकानदार को मारी गोली : सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना मीनापुर थाना के गंगटी की है. घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल लेने के लिए विवाद हुआ था. उधार ना देने पर धमकी दी गई. वहीं आज अहले सुबह बाइक पर सवार तीन बदमाश आए, पहले विवाद शुरू किया, फिर गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.