कुरुक्षेत्र:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है. इन बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और तमंचे के बल पर दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. यह घटना रात 9 बजे की है. दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश दुकान की ओर जाता दिख रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तमंचे पर लूट की वारदात: थाना कृष्णा गेट के प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि दुकानदार राजेश कुमार की अंचला चौक के पास जूस की दुकान है. रात को वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी एक युवक उसकी दुकान में घुस गया. उसने आते ही तमंचा निकालकर उस पर तान दिया और उसे दुकान के लास्ट में खींच लिया. बदमाश ने उसके सारे पैसे उसके हवाले नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी.