गाजीपुर :शहर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर बाजार में सोमवार देर रात मामूली विवाद में परमेठ गांव निवासी राजकिशोर की गांव के ही 7 से 8 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. राजकिशोर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती बाजार में दुकान है. वहां पर गांव के ही कुछ लोगों से उधार के पैसे को लेकर विवाद हो गया था. बताया जाता है कि इसी विवाद में राजकिशोर को आरोपियों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली और करण्डा थाने की पुलिस पहुंच गई. मामले में सदर कोतवाली में मृृतक के परिजनों की तहरीर पर 7 से 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि परमेठ गांव के रहने वाले राजकिशोर की मोती बाजार में पान-बीड़ी की दुकान है. दुकान पर उधार के पैसे मांगने की बात पर राजकिशोर का पहले से ही गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर कई बार पूर्व में भी हाथापाई हो चुकी थी.