फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में चोरों ने दुकान पर हाथ साफ कर लिया. खबर है कि चोरों ने दुकान से 100 किलो कॉपर का पाइप भी चोरी कर लिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें तीन बदमाश बाइक पर आते दिख रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में घनी धुंध के चलते भी चोरों के हौसले बुलंद है. प्रदेश में विजिविलिटी काफी कम हो गई है. जिसके चलते सीसीटीवी में भी चोरों की साफ तस्वीर नहीं आ रही है.
चोरों का आतंक:दुकान मालिक परविंदर कौर ने बताया कि 3 जनवरी की शाम 7 बजे उन्होंने राजना की तरह दुकान बंद की और घर चले गए. लेकिन जब अगली सुबह दुकान पर पहुंचे तो वहीं का नजारा देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि दुकान का एक शटर उखड़ा पड़ा था और गले से 800 रुपये भी गायब थे. अंदर घुसकर देखा तो काफी सामान बिखरा हुआ था. 100 किलो कॉपर का पाइप भी गायब था.