हिसार:हरियाणा के हिसार में एक जनरल स्टोर में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. खबर है कि मंडी के पुलिस के समीप जनरल स्टोर में तड़के सुबह चार बजे अचानक आग लग गई. शहर के अलग-अलग दमक विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दुकान पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. दुकान में तीन हिस्सों में सामान रखा गया था, जो सारा नष्ट हो गया है.
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां:बताया जा रहा है कि सुबह सैर करने वाले लोगों ने दुकान में लगी आग को देखा और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया गया. इसी दौरान दुकान मालिक संचालक भी मौके पर पहुंचे. शहर की अलग-अलग दमकल विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग तेज होने के कारण विभाग के कर्मचारियों को दो बार चक्कर काटने पड़े.