हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - SHOP FIRE IN HISAR

हिसार की एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना तड़के 4-5 बजे की है.

shop fire in hisar
shop fire in hisar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 4:13 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में एक जनरल स्टोर में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. खबर है कि मंडी के पुलिस के समीप जनरल स्टोर में तड़के सुबह चार बजे अचानक आग लग गई. शहर के अलग-अलग दमक विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दुकान पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. दुकान में तीन हिस्सों में सामान रखा गया था, जो सारा नष्ट हो गया है.

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां:बताया जा रहा है कि सुबह सैर करने वाले लोगों ने दुकान में लगी आग को देखा और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया गया. इसी दौरान दुकान मालिक संचालक भी मौके पर पहुंचे. शहर की अलग-अलग दमकल विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग तेज होने के कारण विभाग के कर्मचारियों को दो बार चक्कर काटने पड़े.

shop fire in hisar (Etv Bharat)

लाखों का सामान जलकर राख: दमक विभाग के कर्मचारी दुकान संचालकों ने कड़ी मश्क्त के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण सामान तो जल गया. साथ ही दुकान में दरारे भी आ गई. दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाड़ियों को बाहर से भी मंगवाया गया. राहगीरों का कहना है कि आग लगने से लाखों का सामान चलकर राख हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं,आग लगने के कारणों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:भिवानी की चिनार मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

ये भी पढ़ें:रोहतक में चलती गाड़ी में लगी आग, दो और गाड़ियां भी आई चपेट में, पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान

Last Updated : Dec 14, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details