जमुई: बिहार के जमुई में दुकान में आग लग गई, मामला जिला मुख्यालय के पोस्ट ऑफिस के पास का है. शनिवार की सुबह अगरबत्ती जलाकर पूजा करने के दौरान एक गिफ्ट शॉप में ये हादसा हुआ. आग की लपेटे इतनी तेज थी की पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया. वहीं देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जानकारी के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू हो गया. वहीं घटना में गिफ्ट कॉर्नर में रखी नगदी सहित दो लाख रुपये से अधिक का सामान जालकर राख हो गया.
अगरबत्ती से लगी आग: घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अजय भगत ने बताया कि वह महाराजगंज स्थित पोस्ट ऑफिस के पास गिफ्ट कॉर्नर की दुकान चलाता है. वह पोस्ट ऑफिस का भी कार्य करता है. शनिवार की सुबह जब वह दुकान खोलकर अपने घर के पहले मंजिल वाले रूम में चला गया और पोस्ट ऑफिस के कागज का काम करने लगा. तभी उसकी पत्नी दुकान में पूजा करने आई और अगरबत्ती जलाकर मंदिर की ओर चली गई. जिसके बाद अगरबत्ती से निकली चिंगारी से पूरी दुकान में आग लग गई.
"शनिवार की सुबह मैं दुकान खोलकर अपने घर के पहले मंजिल वाले रूम में चला गया और पोस्ट ऑफिस के कागज का काम करने लगा. तभी पत्नी दुकान में पूजा करने गई और अगरबत्ती जलाकर मंदिर की ओर चली गई, जिसकी चिंगारी से आग लग गई. आग इतनी तेज हो गई कि मैं पहले मंजिल पर बुरी तरह से फंस गया."-अजय भगत, पीड़ित दुकानदार