चंडीगढ़/मुंबई: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने और उनके पनवेल फार्महाउस की रेकी करने के आरोपी शूटर सुखबीर उर्फ सुक्खा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सुक्खा को शुक्रवार को पनवेल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस सुक्खा से कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी.
हरियाणा से गिरफ्तार हुआ सुक्खा
सुखबीर उर्फ सुक्खा को महाराष्ट्र पुलिस ने हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आरोप है कि उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहा था. इसी सिलसिले में उसने सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी भी की थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या के लिए सुक्खा को सुपारी दी थी. सुक्खा के ऊपर सलमान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी और हथियार मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी थी.
पनवेल फार्म हाउस की रेकी की थी
मुंबई की पनवेल पुलिस ने पिछले गुरुवार को हरियाणा के पानीपत जिले से लॉरेंस बिश्नोई के कथित शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि सुक्खा सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस की रेकी की थी और सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में शामिल था. मुंबई पुलिस सुक्खा को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई. शुक्रवार को उसे पनवेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की हिरासत में भेज दिया गया.