बस्तर: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव के पहले बस्तर की कांग्रेस कमेटी में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. दो महिला कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी को अलविदा कहा है. महाराणा प्रताप वार्ड की पार्षद नेहा ध्रुव और सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड की पार्षद श्वेता बघेल शामिल हैं.
महिला पार्षदों ने बदतमीजी का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को कांग्रेस भवन में इस्तीफा सौंपा है. महाराणा प्रताप वार्ड की महिला पार्षद नेहा ध्रुव ने कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य पर उन्हें बेइज्जत करने का आरोप लगाया. नेहा ध्रुव ने बताया कि लगातार टिकट नहीं देने व बी फार्म में साइन नहीं करने की धमकी उन्हें शहर जिला अध्यक्ष दे रहे हैं.
11 मार्च को निगम के अध्यक्ष के खिलाफ होने वाले अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव था. 11 बजे पहुंचना था. हम उससे 5 मिनट पहले ही पहुंच गए लेकिन उसके लिए कई बातें सुनाई गई. उससे पहले रास्ते में आने के दौरान शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने 2 युवकों से हमारा पीछा कराया. -नेहा ध्रुव, पार्षद, महाराणा प्रताप वार्ड