मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज का कांग्रेस से सवाल "राहुल गांधी-सोनिया गांधी अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से क्यों भागे" - why Rahul not contest Amethi

रायसेन बीजेपी ऑफिस में पूर्व मुख्यमंत्री और रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राहुल गांधी को वामपंथियों से घिरा हुआ बताया है. साथ ही सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव न लड़ने पर सवाल खड़े किए.

Shivraj singh chauhan target Congress
शिवराज का कांग्रेस से सवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:26 AM IST

शिवराज ने कांग्रेस के राहुल गांधी को वामपंथियों से घिरा बताया

रायसेन।रायसेन में पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा "कांग्रेस अपने कर्मों से विसर्जन की ओर जा रही है. राहुल गांधी भारत की मूल धारा नहीं जानते. वह भारत के विचार को नहीं जानते. भारत के संस्कारों को नहीं जानते. आपको क्या दुख था कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नोट लिखकर जाने से इनकार कर दिया. अब वह हजार साल तक लिखा रहेगा. नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कांग्रेस के प्रवक्ता फर्जी एनकाउंटर बता रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ जब कार्रवाई होती है तो कांग्रेस इसका विरोध करती है."

कांग्रेस पर शिवराज ने की सवालों की बौछार

शिवराज ने कहा "कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया था. सैनिकों की शहादत का सम्मान नहीं करती कांग्रेस. धारा 370 हटाने का विरोध करती है. कांग्रेस ने हमेशा गलत फैसले लिए हैं, क्योंकि वह जानते ही नहीं कि देश का मूल क्या है? इसलिए विचारवान कांग्रेसी कांग्रेस छोड़ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी मे आ रहे हैं. आप देखेंगे कि जिनके सर्वोच्च नेता लोकसभा चुनाव अपनी सीट से लड़ने का ऐलान नहीं कर पा रहे, मैडम सोनिया गांधी रायबरेली से क्यों नहीं लड़ रही? यूपी तो कांग्रेस की थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू के टाइम से. पर अब रायबरेली जीतने की स्थिति नहीं बची तो मैदान छोड़ दिया. राहुल अमेठी से वायानाड क्यों भागे? जो नेता खुद जीतने में सक्षम नहीं है वह कांग्रेस को क्या जिताएगा? राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां दूसरी पार्टी के वोट बढ़ जाते हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में बोले शिवराज अब जनता के लिए पीऊंगा जहर, बचपन,जवानी और बुढ़ापे को लेकर कही बड़ी बात

शिवराज का नया प्लान: लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति, राहुल गांधी के लिए BJP बैन करेगी ये खास भाषा

पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े

इसी के साथ ही शिवराज ने कहा "मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. हर जगह रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. मोदी जी ने ही कहा था 10 लाख नियुक्ति पत्र देंगे और कार्यक्रम करके हर महीने नियुक्ति पत्र दिए. बीजेपी की सरकार में मैं और मोहन जी ने नियुक्ति पत्रों का सिलसिला जारी रखा है. हमारी सरकार ने अनेक योजनाओं से रोजगार पैदा करके दिए." विदिशा सीट से जीत के मार्जन को लेकर शिवराज सिंह ने कहा "मैं मार्जिन की चिंता नहीं करता. मार्जिन जनता तय करती है. मैं तो बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने इस माटी की सेवा करने का अवसर दिया है. यहां मैं पैदा हुआ हूं और पहले भी यहां से 5 बार सांसद रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details