मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में शिवराज सिंह ने किसान को लगाया गले, बोले-खोने नहीं देंगे जिंदगी, एमपी की यादें हुईं ताजा - Shivraj Hugged Farmer

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश ने कहर बरपा कर रखा है. भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के हालातों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. आंध्र प्रदेश में शिवराज का किसानों से मिलना और उन्हें हिम्मत देने की तस्वीरों ने मध्य प्रदेश की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है.

SHIVRAJ HUGGED FARMER
आंध्र प्रदेश में शिवराज सिंह ने किसान को लगाया गले (Shivraj Singh X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 4:34 PM IST

भोपाल/आंध्र प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान की वही तस्वीर अर्से बाद दिखाई दी, जो अक्सर मध्य प्रदेश के सुदूर गांव देहातो में किसानों के साथ दिखाई देती थी. इस बार जमीन भी तेलंगाना की थी और किसान भी. तेलंगाना के खम्मम जिले में कृषि मंत्री ने बाढ़ में फसल तबाह होने के बाद बिलख पड़े एक किसान को गले लगाकर ना सिर्फ हिम्मत बंधाई, बल्कि उससे कहा कि फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के विषय में शिवराज सिंह ने कहा कि 'वे भी चिंतिंत हैं, मैने उनकी आंखों में आंसू भी देखे हैं.'

शिवराज ने किसान को गले लगाया

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर गए सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक बार फिर संवेदनशील तस्वीर दिखाई दी. शिवराज आज तेलंगाना के खम्मम जिले में पहुंचे थे. ये बाढ़ प्रभावित गांव है. यहां जब एक किसान बाढ़ में अपनी फसल नुकसान के बारे में बता रहा था, तभी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास बुलाया और गले लगाया, आंसू पोछे और हिम्मत दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे.' किसान ने कहा 'आपने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए बहुत किया, अब हमारा ख्याल रखिए.'

किसान को गले लगाते शिवराज सिंह चौहान (ETV Bharat)

शिवराज ने दिलाय भरोसा जल्द मुआवजा दिलाएंगे

शिवराज सिंह चौहान ने कहासबसे पहले फसल क्षति का आकलन कर जल्द ही उचित मुआवजा दिलाएंगे. बैंकों से कहेंगे कि संकट के समय किसानों से ऋण वसूली न करें, अगली फसल के लिए खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे. संकट अभूतपूर्व है, पीएम मोदी संवेदनशील हैं. हम राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों को संकट के पार ले जायेंगे.'

यहां पढ़ें...

'किसी भी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे', शिवराज सिंह बोले- बहनों को बनाऊंगा लखपति

नए तेवर के शिवराज सिंह का पुराना अंदाज, काफिला रुकवाकर ली चाय की चुस्की, पान भी खाया

शिवराज बोले-चंद्रबाबू नायडू भी चिंतित, उनकी आंखों में आंसू देखे

आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित दौरे के दौरान शिवराज ने कहाकि 'हमारे प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही संवेदनशील हैं. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी चिंतित हैं, मैंने उनकी आंखों में भी आंसू देखें हैं. शिवराज ने कहा कि पुरानी सरकार की गलतियों के कई परिणाम हैं. जैसे बुडामेरू में ब्रिज अवैध माइनिंग के कारण कमजोर होकर टूट गया. ऐसी चीजों को हमें देखना पड़ेगा और आगे लॉन्ग टर्म प्लानिंग भी करनी होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details