झारखंड/भोपाल। एमपी में चुनावी बेला समाप्त होने के बाद नेताओं को फुर्सत नहीं है. बीजेपी के दिग्गज नेता अब दूसरे राज्यों में सभाएं करने पहुंच रहे हैं. एक तरफ जहां सीएम डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश में लगातार सभाएं और दौरे कर रहे हैं. इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज भी लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं. बुधवार को पूर्व सीएम व लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया.
झारखंड में शिवराज की सभाएं
सबसे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में रोड शो किया और सभा को संबोधित किया. इसके बाद रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं से संवाद किया. शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. यही अंदाज उनका झारखंड दौरे पर रांची में देखने मिला.
रांची में शिवराज ने ली चाय की चुस्की
शिवराज सिंह चौहान एक चाय की दुकान पर पहुंचे. जहां सड़क किनारे मौजूद चाय दुकान के पास शिवराज का काफिला रूका और वहां उन्होंने चाय बनाने वाले शख्स से बात की. पूर्व सीएम ने वहां मौजूद चाय वाले शख्स और लोगों से कहा वह उनके मामा हैं. इस दौरान मामा शिवराज ने चाय की चुस्की भी ली और कार्यकर्ताओं से ध्यान रखने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि बबुअन चाय की दुकान चलाने वाले साजन ने शानदार चाय बनाई है. उन्होंने चाय बनाने की नई स्टाइल सिखाई साथ ही, जितने अपने से चाय पिलाई, मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला.