मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह ने मणिशंकर अय्यर को क्यों कहा- 'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर छोड़ेंगे भी नहीं' - Shivraj on Manishankar Ayyar - SHIVRAJ ON MANISHANKAR AYYAR

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की कथित नस्लभेदी और रंगभेदी टिप्पणी से कांग्रेस उभर नहीं पाई थी कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

SHIVRAJ ON MANISHANKAR AYYAR Statement on pakistan
मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 1:39 PM IST

भोपाल.' हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं.' ये कहना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने ये प्रतिक्रिया दी है वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर. दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने हाली ही में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए. इसके बाद से वे बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं और सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं.

'इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार'

शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हैं, उन्होंने बुद्धि और विवेक खो दिया है. ये यूपीए की ढीली-ढाली सरकार नहीं है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं.' बता दें कि मणिशंकर अय्यर से पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान को लेकर विवादों से घिर गए थे.

क्या कहा था मणिशंकर अय्यर ने?

दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत बढ़ाने की बात की और सरकार को सलाह देते हुए कहा,' पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें. बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है. अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा? उनके पास परमाणु बम है.' मणिशंकर अय्यर के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है. उनके बयान के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान से डरने की जरूरत है. यही वजह है कि अब अय्यर की हर जगह आलोचना हो रही है.

Read more -

क्यों बोले शिवराज: "राहुल गांधी भारत को नहीं जानते, उनकी जड़ें भारत में नहीं, इटली में हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details