मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम हाउस आते ही शिवराज सिंह चौहान को आई याद, मोहन यादव से कर दी सुपर डिमांड - Shivraj Singh Meet Mohan Yadav

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीएम हाउस पहुंचे. यहां सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अतिथि शिक्षकों को लेकर चर्चा हुई. हालांकि इसको लेकर औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

SHIVRAJ SINGH MEET MOHAN YADAV
सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह चौहान (Mohan Yadav X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:13 AM IST

भोपाल:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अपनी लोकसभा क्षेत्र विदिशा के दौरे पर भी गए. जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं और खेती से जुड़े लाभ के बारे में बताया. वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच अतिथि शिक्षकों को लेकर बातचीत हुई.

शिवराज से गर्मजोशी से मिले मोहन यादव

जिस सीएम हाउस में पहले जहां शिवराज सिंह चौहान रहते थे, वहीं आज वे मेहमान बनकर पहुंचे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एमपी दौरे पर सोमवार को भोपाल पहुंचे. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान सीएम मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. जहां सीएम ने गर्मजोशी के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री का स्वागत किया. मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का मुद्दा सीएम के सामने उठाया है. हालांकि दोनों नेताओं की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

यहां पढ़ें...

शिवराज सिंह चौहान ने पढ़ा कान में मंतर तो उछले किसान, ऐसे प्लान से हो जाएंगे मालामाल

PM आवास योजना का दायरा बढ़ा, 4 शर्तों में बड़ा बदलाव, देखें- ये है नई गाइडलाइन

अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री रविवार को देवास जिले के खातेगांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक आमसभा को संबोधित भी किया था. इसी दौरान भेरूंदा में अतिथि शिक्षकों के समूह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. साथ ही उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री रहते किए गए वादे को भी याद दिलाया था. तब उन्होंने कहा था कि वे अपना वादा भूले नहीं हैं. गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षकों को विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नियमित करने का वादा किया था.

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details