भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल में काफिला रुकवाकर चाय पिलाई. इसके बाद शिवराज सिंह ने पान भी खाया. केन्द्रीय कृषि मंत्री महाराष्ट्र के जलगांव में हुए लखपति दीदी कार्यक्रम से भोपाल लौटे. वे भोपाल के राजा भोपाल एयरपोर्ट से लौट रहे थे. तभी रेतघाट पर स्थानीय लोगों ने शिवराज के काफिले को रोकने का इशारा किया. इसके बाद शिवराज ने काफिला रूकवाया और उनसे चर्चा की. इसके बाद शिवराज मामा टी स्टॉल पर पहुंचे, जहां उन्होंने चाय की चुस्कियों का आनंद लिया.
चाय के बाद खाया पान
इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई. शिवराज ने भी उन्हें निराश नहीं किया. चाय पीने के बाद शिवराज सिंह पास की दुकान पर पहुंचे और पान भी खाया. शिवराज ने उन्हें पैसे दिए, लेकिन दुकानदार ने कहा कि आप मेरे बड़े भाई हैं और भाई से पैसे नहीं लिए जाते, लेकिन शिवराज ने उन्हें पैसे लेने का कई बार आग्रह किया और पैसे दे दिए. इस दौरान युवाओं ने कहा मामा मिस यू, शिवराज ने भी जवाब दिया मिस यू टू.
यहां पढ़ें... |