शिवपुरी:मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला ऐसा जिला होगा जिसे टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टेक्निकल समिति ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह प्रयास माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी जिले में पर्यटकों की पहुंच और संख्या को बढ़ाने के लिए किया गया है.
केंद्र को भेजा प्रस्ताव, वाइल्डलाइफ बोर्ड ने दी सहमति
चहुं ओर हरियाली से घिरे और माधव नेशनल पार्क की पहचान रखने वाला शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान अब टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे वाइल्डलाइफ बोर्ड की सहमति के बाद केंद्र द्वारा स्वीकृति दे दी गई है.
प्रस्ताव को स्वीकृति मिली नोटिफिकेशन का इंतजार
माधव नेशनल पार्क के प्रभारी उत्तम शर्मा ने बताया कि, ''शासन की ओर से जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, उसके लिए लगातार फॉलोअप लिया जा रहा था. अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण प्राधिकरण की टेक्निकल कमेटी द्वारा इस संबंध में पूरा अवलोकन करने के बाद सहमति जताए जाने पर केन्द्र शासन ने इसे मंजूर कर लिया है. हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
बढ़ेगा बाघों का कुनबा
शिवपुरी के लिए माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना ही एकमात्र सौगात नहीं है. एक बड़ी सौगात नेशनल पार्क में तीन और नए बाघों को लाने की भी है. मादा राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर उत्तम शर्मा के मुताबिक, जल्द ही नेशनल पार्क में एक नर और एक मादा बाघ भी लाए जा रहे हैं. जो आने वाले समय में बाघों के कुनबे को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायेंगे. दो बाघों के संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जानकारी साझा कर चुके हैं.