मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधव पार्क बनेगा टाइगर रिजर्व, छोड़े जाएंगे दो और बाघ, शिवपुरी में पर्यटकों का तांता - MADHAV NATIONAL PARK TIGER RESERVE

मध्य प्रदेश को एक और टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है. नाम है माधव राष्ट्रीय उद्यान. सरकार से जल्द जारी होगी अधिसूचना

TIGER RESERVE MADHAV NATIONAL PARK
माधव पार्क बनेगा टाइगर रिजर्व (ETV bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 1:50 PM IST

शिवपुरी:मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला ऐसा जिला होगा जिसे टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टेक्निकल समिति ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह प्रयास माधव नेशनल पार्क और शिवपुरी जिले में पर्यटकों की पहुंच और संख्या को बढ़ाने के लिए किया गया है.

केंद्र को भेजा प्रस्ताव, वाइल्डलाइफ बोर्ड ने दी सहमति
चहुं ओर हरियाली से घिरे और माधव नेशनल पार्क की पहचान रखने वाला शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान अब टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे वाइल्डलाइफ बोर्ड की सहमति के बाद केंद्र द्वारा स्वीकृति दे दी गई है.

a (a)

प्रस्ताव को स्वीकृति मिली नोटिफिकेशन का इंतजार
माधव नेशनल पार्क के प्रभारी उत्तम शर्मा ने बताया कि, ''शासन की ओर से जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, उसके लिए लगातार फॉलोअप लिया जा रहा था. अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण प्राधिकरण की टेक्निकल कमेटी द्वारा इस संबंध में पूरा अवलोकन करने के बाद सहमति जताए जाने पर केन्द्र शासन ने इसे मंजूर कर लिया है. हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

बढ़ेगा बाघों का कुनबा
शिवपुरी के लिए माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना ही एकमात्र सौगात नहीं है. एक बड़ी सौगात नेशनल पार्क में तीन और नए बाघों को लाने की भी है. मादा राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर उत्तम शर्मा के मुताबिक, जल्द ही नेशनल पार्क में एक नर और एक मादा बाघ भी लाए जा रहे हैं. जो आने वाले समय में बाघों के कुनबे को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायेंगे. दो बाघों के संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जानकारी साझा कर चुके हैं.

बढ़ जाएगी माधव नेशनल पार्क की सीमा
बता दें कि, वर्तमान में माधव नेशनल पार्क में 3 बाघ और दो शावक हैं और इसकी सीमा लगभग 375 किलोमीटर है. लेकिन टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद इसमें 1276 किलोमीटर का बफर जोन भी जोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद माधव नेशनल पार्क वर्तमान से 4 गुना यानी करीब 1651 किलोमीटर तक फेल जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने दिया था अपडेट, रात भर में मिली मंजूरी

बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ 3 घंटे लंबी बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया था कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिले व यहां 2 और बाघों की पुनर्स्थापना की जाए. इसके 24 घंटे के भीतर ही इन दोनों ही कार्यों को मंजूरी मिल गई.

उद्यान की अधोसंरचना पर दे रहे हैं खास ध्यान

बता दें केंद्रीय मंत्री उद्यान की अधोसंरचना को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रहे हैं. जहां उन्होंने उद्यान के भीतर स्थित सागर जलाशय में Floating Weed Collector Boat को लॉन्च किया जिससे झील की साफ सफाई सुनिश्चित होगी. वहीं उद्यान में पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 अन्य जीपों की व्यवस्था के कार्य को भी मंजूरी दी है.

Last Updated : Dec 2, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details