शिवपुरी:शिवपुरी जिले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस सब इंस्पेक्टर बाइक सवार को बेरहमी से पीट रहा है. वीडियो के अनुसार ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात सूबेदार अरुण जादौन ने बाइक सवार को पीटा. सूबेदार ने बाइक सवार पर लात-घूंसों की बारिश की. इसके साथ ही सूबेदार बाइक सवार को भद्दी गालियां भी दे रहा है. ये वीडियो 12 दिसंबर 2024 का है. लेकिन वायरल 23 दिसंबर को हुआ.
शिवपुरी में चेकिंग के दौरान सूबेदार ने बाइक सवार युवक को लात-घूंसों से पीटा - SHIVPURI SI BEAT BIKE RIDER
शिवपुरी में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार ने बाइक सवार से मारपीट की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 7 hours ago
वायरल वीडियो के बारे में सूबेदार अरुण जादौनका कहना है "ये घटना 12 दिसंबर 2024 की है. वह वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार मनियर रोड तरफ से आया. वह बिना हेलमेट के था. इसके अलावा उसकी मोटरसाइकल की सामने की नम्बर प्लेट टूटी हुई थी. जब बाइक सवार से नंबर प्लेट व दस्तावेजों के सबंध में पूछा गया तो वह चालान काटने पर गालीगलौज करने लगा. इसके साथ ही युवक ने अपनी मोटरसाइकल में आग लगाने की बात कही. उसे समझाया तो उसने मुझे धक्का देकर पटक दिया. इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई. हमलावर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है."
- नर्मदापुरम में युवक के साथ बेरहमी से पिटाई, कपड़े उतारकर बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट
- कुर्सी बनी झगड़े की वजह, चेयर पर बर्मन समाज को बैठा देख यादवों ने पीटा
युवक ने लगाया जबरन रुपये वसूलने का आरोप
इस मामले में पीड़ित युवक का कहना है कि वह मोटरसाइकिल छोड़कर जाने तैयार था, लेकिन फिर भी उसे जाने नहीं दिया गया. जबरन उससे रुपये वसूलने की कोशिश की गई. जब पैसे नहीं मिले तो मारपीट की गई. वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है "आधा अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है. बाइक सवार द्वारा न केवल सूबेदार से गालीगलौज की गई बल्कि धक्कामुक्की कर मारपीट भी की गई. इसकी रिपोर्ट भी उसी दिन कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई थी."