शिवपुरी। सोमवार का दिन शिवपुरी जिले के लिए हादसों से भरा रहा. इस दिन यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क हादसे हुए. जिसमें एक चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस इन सभी मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
खड़े डंपर में घुसा एक ट्रक
पहला मामला बदरवास थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित मांगरोल के पास हुआ है. जहां शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा आलू से भरा एक ट्रक खड़े डंपर में घुस गया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन में फंस गया. जिसे क्रेन की मदद करीब डेढ़ घंटे के बाद निकाला गया. इस घटना में आगरा के रहने वाले ड्राइवर रवि जाट और हेल्पर सोमवीर जाट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक डाइवर की हॉर्ट अटैक से मौत
वहीं दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास का है. जहां गुना से शिवपुरी की ओर जा रहे ट्रक ड्राइवर नसरत को हॉर्ट अटैक आ गया. जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब चालक के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. ये चालक यूपी का निवासी बताया जा रहा है.