मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी के 3 गांवों में सियारों का आतंक, घर में घुसकर सो रहे लोगों पर हमला - Shivpuri Terror of jackals

शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के गांवों में सियारों के झुंड ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया है. इन सियारों ने दो गांवों के दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर हमला कर काट दिया. ये सियार इतने खतरनाक हैं कि घर में सोते समय लोगों पर हमला कर रहे हैं.

Shivpuri Terror of jackals
शिवपुरी के 3 गांवों में सियारों का आतंक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:42 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गाम रामराई व बरखेड़ा बेहटरा गांव में पिछले 3 दिन से लगातार सियार एक-एक करके ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं. इन सियारों ने ग्राम रामराई में घर के बाहर बैठे निरपत सिंह धाकड़, भैंस दोह रहे राजू धाकड़ व रिश्तेदारी में आए सूरज धाकड़ को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा ग्राम बरखेड़ा में घर में सो रही एक महिला सहित दो लोगों पर हमला बोल दिया. सियारों के हमलों से आसपास के गांवों में भी दहशत है.

ग्रामीणों ने फॉरेस्ट गार्ड से की शिकायत

ग्रामीणों ने सियारों के हमला करने की शिकायत स्थानीय फारेस्ट गार्ड से की है. हालांकि अभी तक इन सियारों को गांव से भगाने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया. ग्रामीणों के अनुसार तीनों सियार गांव में घात लगाकर लोगों पर वार करते हैं. ये सियार अलसुबह या फिर देर शाम गांव में छिपते-छिपाते प्रवेश करते हैं और फिर एक साथ या एक-एक करके ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं. सियारों ने एक ग्रामीण के घर में घुस कर उसके बच्चों पर भी हमला करने का प्रयास किया.

ALSO READ :

खून का बदला खून! खूंखार सियार ने मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा

Shivpuri: खूंखार सियार ने 3 लोगों पर किया हमला, हालत गंभीर

वन विभाग ने मामलों को हल्के से लिया

जब ग्रामीण ने बच्चों को बचाने की कोशिश की तो सियार उस पर हमला कर दिया और भाग गए. इस मामले में कोलारस वन परिक्षेत्र अधिकारी मंजू उईके का कहना है "उन्हें सियार द्वारा एक ग्रामीण के काटने की सूचना मिली है. इसके बाद अगर अन्य ग्रामीणों पर हमला किया है तो मैं टीम को भेजकर दिखवा लेता हूं." वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. लोग डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details