शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. यही बारिश अब कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इसी तरह का मसला ग्राम पंचायत टीलाकलां के ग्राम गोरा में देखने को मिला. जहां का रास्ता भारी बारिश के चलते सिंध नदी की गोद में समा गया है. ऐसे में गांव वालों को ट्यूब पर बैठकर रास्ता पार करना पड़ रहा है. वर्तमान में गांव के हालात यह हैं कि वहां न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी पहुंच पा रहा है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं.
रास्ता की समस्या से परेशान हैं लोग
सही रास्ता न होने के कारण गांव के स्कूल की अघोषित रूप से छुट्टी हो चुकी है, क्योंकि शिक्षक स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गांव का रास्ता नदी से ही होकर गुजरता है. आजादी के बाद से आज तक इस गांव में रास्ता नहीं बन पाया है. ग्रामीणों के अनुसार इसे लेकर जिम्मेदारों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण प्रमोद केवट ने बताया, '' जिसको रास्ता पार कराना होता है, उसे ट्यूब पर बैठा लिया जाता है. इसके अतिरिक्त दो लड़के नदी में कूंदते हैं जो तैरते हुए ट्यूब को धक्का देकर दूसरे किनारे तक ले जाते हैं.''
ये भी पढ़ें: |