शिवपुरी : जिले के देहात थानांतर्गत लुधावली क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली, छात्र टीचर की पिटाई से आहत था. पुलिस के मुताबिक लुधावली निवासी 14 वर्षीय राहुल पुत्र प्रकाश पाल की रात दस बजे पढ़ते-पढ़ते अचानक तबीयत खराब हुई. छात्र को उसकी मां तुरंत जिला अस्पताल ले गई, जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान अलसुबह पांच बजे छात्र ने दम तोड़ दिया. मौत से पहले 14 वर्षीय छात्र ने डॉक्टर को चौंकाने वाली बात बताई, जो उसकी मौत की वजह बनी.
14 साल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, डॉक्टर को मौत से पहले बताई चौंकाने वाली वजह - SHIVPURI STUDENT SUICIDE CASE
शिवपुरी का छात्र दो साल नवोदय विद्यालय में पढ़ने के बाद इसी साल घर लौटकर आया था.
![14 साल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, डॉक्टर को मौत से पहले बताई चौंकाने वाली वजह SHIVPURI STUDENT SUICIDE CASE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-11-2024/1200-675-22988683-thumbnail-16x9-death.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 27, 2024, 11:46 AM IST
पुलिस के मुताबिक राहुल ने मौत से पहले डॉक्टर से बातचीत की, जिसमें उसने बताया कि उसका फेयर वर्क नहीं होने पर टीचर ने उसकी पिटाई की. इसी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. राहुल के इस कदम से उसके परिजन स्तब्ध हैं. वहीं इस संबंध में जब स्कूल संचालक राजेश कुशवाह से बात की गई तो उन्होंने कहा, '' स्टाफ को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी छात्र की मारपीट नहीं करनी है. अगर कोई बच्चा पढ़ाई में लापरवाही करता है तो उसके स्वजनों को बुलाकर अवगत करा दिया जाता है. छात्र ने इसी साल उनके स्कूल में प्रवेश लिया था. इससे पूर्व उसने छठवीं और सातवीं क्लास नवोदय विद्यालय से पास की है. वह चंचल प्रवृति का था. अगर इसके किसी टीचर ने मारपीट की है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.''
- सिर्फ धारणा के आधार पर दर्ज नहीं किया जा सकता आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा
- मुरैना में दूध बेचकर घर लौटे व्यापारी ने उठाया आत्मघाती कदम, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने कहा, '' मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' हालांकि, राहुल की मां का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राहुल ने ऐसा कदम क्यों उठाया.