मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेशन में खड़ी ट्रेन में धुआं देख यात्रियों में मची भगदड़, सामने आई मोबाइल बलास्ट की घटना - Mobile blast in passenger train - MOBILE BLAST IN PASSENGER TRAIN

शिवपुरी जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मच गई जब कुछ यात्रियों ने ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलते हुए देखा. मौके पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक ने देखा कि एक यात्री के मोबाइल में आग लगी हुई है. तत्काल मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिर अनाउंस करने के बाद यात्री दोबारा ट्रेन में बैठे.

Mobile blast in passenger train
ब्लास्ट हुआ मोबाइल दिखाता युवक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 7:17 AM IST

शिवपुरी। बदरवास रेलवे स्टेशन पर खड़ी बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिछले डिब्बे से अचानक तेज धुआं उठने लगा. ये देख भगदड़ मच गई. ट्रेन के लगभग एक दर्जन डिब्बों में सवार यात्रियों ने चिल्लाते हुए कहा कि ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई है. इतना सुनकर ट्रेन में सवार सभी यात्री बोगियों से बाहर निकलकर भागे.

स्टेशन में खड़ी ट्रेन से अचानक निकलने लगा धुआं (Etv Bharat)

फिर सामने आई मोबाइल ब्लास्ट की घटना

घटना की जानकारी लगते ही स्टेशन प्रबंधन ने भी मामले को समझने का प्रयास किया. लेकिन भगदड़ की वजह से कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं था. फिर कड़ी मशक्कत के बाद स्टेशन प्रबंधन अग्नि शमन लेकर धुआं निकल रही बोगी के पास पहुंचे. बोगी में देखा तो एक मोबाइल फोन में आग लगने से वह फट गया था और उसी से ट्रेन में रखे कुछ सामान में आग लग गई थी. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया. घटना की पूरी जानकारी को समझने के बाद स्टेशन प्रबंधक ने अनाउंस कर पूरी घटना से लोगों को अवगत कराया. जिसके बाद सभी यात्री ट्रेन में वापस बैठे. इस घटना की वजह से ट्रेन करीब आधा घंटे देरी से शिवपुरी की ओर रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक यात्री का मोबाइल चार्जिंग के दौरान फटा था.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में पानी पीने से 20 बकरियों की मौत, 40 की हालत नाजुक, जहर देने की आशंका

केदारनाथ गए शिवपुरी के बुजुर्ग की मंदिर से 3 किमी पहले मौत, ऐसे चली गई जान

इस मामले पर जानकारी देते हुए बदरवास के स्टेशन प्रबंधक विनोद शर्मा ने कहा, '' बदरवास स्टेशन पर ग्वालियर बीना पैसेंजर की आखरी बोगी में मोबाइल फटने से अचानक धुआं निकला और जैसे ही आवाज आई आग लग गई, फिर यात्री ट्रेन से बाहर निकलने के लिए भागने लगे. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल जिले के अधिकारियों और स्थानीय टीम के साथ मैं भी पहुंचा जब बोगी में देखा तो मोबाइल जल रहा था और किसी का सामान था. मोबाइल फटने से लगी आग पर तत्काल काबू पाया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details