शिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रिजौदा गांव में किसान के खेत में मशीन से बोरिंग के करते समय कमाल हो गया. जमीन से लगभग 35 फीट ऊंचा फव्वारा फूटा सभी लोग चौंक गए. यह फव्वारा लगभग 20 मिनट तक यूं ही चलता रहा. जैसे ही बोर में पानी निकलने की सूचना गांव में फैली तो देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जमीन से प्रेशर के साथ निकले पानी को देख ग्रामीण भी हैरान हो गए.
भीषण गर्मी में सूख रहे बोरवेल व तालाब
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी के बीच इन दिनों जमीन का जलस्तर घटने के चलते बोरवेल सहित कुएं-तालाब सूखने की कगार पर आ गए हैं. लेकिन यहां स्वयं गंगामाई ने अपना करिश्मा दिखाया है. दरअसल, किसान राजकुमार रघुवंशी ने बताया "उनकी गांव में 50 बीघा खेती है. जिसमें पानी न होने के कारण से फसल नहीं हो पाती थी. इससे पहले किसान द्वारा खेत में 7 बार बोर मशीन से कराए गए. बोर 700 से 800 फीट गहरा कराने के बाद भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद किसान द्वारा एक प्रयास और किया गया."
ALSO READ : |