मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में जमीनी विवाद में लाठियों से पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, 18 पर केस दर्ज - SHIVPURI MAN BEATEN TO DEATH

शिवपुरी में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Man murdered in Shivpuri
शिवपुरी में व्यक्ति की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 3:03 PM IST

शिवपुरी: जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर एक 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, 3 लोगों को अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नरवर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक 50 वर्षीय शख्स को मृत घोषित कर दिया.

वहीं 3 लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेत की मेंड़ की जमीन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में शनिवार की देर शाम को सरपंच राजा भैया गुर्जर और माखन राजावत में खेत की मेंड़ की जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. संख्या में अधिक होने से माखन राजावत पक्ष के लोगों ने सरपंच राजा भैया गुर्जर के मौसा राधाकृष्ण गुर्जर (50) की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि अभिषेक गुर्जर (40) हरिओम गुर्जर (19) और सतेंद्र गुर्जर (23) घायल हैं. नरवर अस्पताल से तीनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है.

पुलिस ने किया केस दर्ज
इस मामले में सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''पुलिस ने इस मामले में माखन राजावत सहित उसके परिवार के 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details