मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों से खूब लड़ी ये मर्दानी, शेरनी की भांति बदमाशों को 12 KM तक दौड़ाया

शिवपुरी में दिनदहाड़े महिला फील्ड आफिसर से मारपीट कर लूट की गई. महिला ने हिम्मत न हारते हुए बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया.

Shivpuri badarwas loot
लूट की जगह का मुआयना करती बदरवास पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शिवपुरी।जिले के बदरवास थानांतर्गत ग्राम बारई के पास रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी की महिला फील्ड आफिसर गीता किरार की स्कूटी को रोक लिया. इसके बाद दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट की. इसके बाद लुटेरे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए, जिसमें 35 हजार रुपये रखे हुए थे.

महिला की हिम्मत देखकर राहगीर दंग

खास बात यह है कि घटना के बाद घायल महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी स्कूटी से 12 किमी तक बदमाशों का पीछा किया. रास्ते में कुछ राहगीरों की समझाइश पर वह मामले की शिकायत दर्ज कराने पहले लुकवासा चौकी पहुंची, इसके बाद बदरवास थाने पहुंची. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद रात में लूट का मामला दर्ज कर लिया. इससे पहले पुलिस ने महिला से कई प्रकार के सवाल किए. पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने पूरे रास्ते के निकाले सीसीटीवी फुटेज

महिला समूह की महिलाओं को दिए गए लोन की किश्त वसूलने के लिए निर्धारित समयावधि के दौरान वारई गांव जाती थी. इसकी जानकारी बदमाशों को थी. शुक्रवार को जब महिला बारई से वसूली करके लौट रही थी तो बदमाशों ने गांव से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया. जब वह सुनसान इलाके में पहुंची तो लूट की वारदात की. पुलिस ने घटना के बाद तत्काल सक्रिय होते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

'बाबा सिद्दीकी की हत्या करके आए हैं अब सतना सांसद को निपटाएंगे', लुटेरों का खुलासा

मुरैना में पेट्रोल पंप पर लूट, बंदूक लेकर केबिन में घुसे बदमाश, कर्मचारियों की सिट्टी पिट्टी गुम

पुलिस ने किया सुराग मिलने का दावा

बताया जा रहा है कि आरोपितों की बाइक की पहचान पुलिस ने कर ली है और पुलिस बदमाशों तक पहुंच भी गई है. जल्द ही इस घटना का खुलासा हो सकता है. इस मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है "रैकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. हम जल्द ही लुटेरों की पहचान कर खुलासा कर देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details