शिवपुरी. जिले के नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर राहगीर तब दहशत में आ गए जब बीच सड़क पर उन्हें तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया. तेंदुए ने बीच सड़क पर एक गाय का शिकार किया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने वाहन रोककर ये वीडियो बनाया. बता दें कि इस मार्ग पर अक्सर तेंदुए आसान शिकार की तलाश में पहुंच जाते हैं.
डरकर लौटा बाइक सवार, राहगीरों को चेताया
नरवर के रहने वाले कमल ओझा ने बताया कि वह शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में झिरना क्षेत्र के पास एक घबराए हुए बाइक सवार ने उनकी कार को रोक कर बताया कि आगे तेंदुआ है. इसके बाद कमल कुछ आगे बढ़े जहां उन्हें तेंदुआ बीच सड़क पर गाय को खाता हुआ दिखाई दिया. इस बीच तेंदुए ने भी कार को देख लिया और आधा शिकार छोड़कर जंगल की ओर चला गया. लेकिन कुछ देरा बाद फिर वापस लौट आया. तेंदुए ने ऐसा कई बार किया, जिसके बाद कार सवार साइड से अपने गंतव्य की ओर निकल गए.
Read more - |