मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में दिखाई दिए तेंदुए के कई शावक, लोगों में भय का माहौल - Shivpuri cub in NTPC College Campus

शिवपुरी के एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में 2 से 3 शावकों को देखा गया है. जिसके बाद कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के बीच भय का माहौल बना हुआ है. शावकों के साथ कोई नर या मादा तेंदुआ नहीं देखा गया है, लेकिन शावकों के मां का उनके साथ होने की आशंका है.

SHIVPURI CUB IN NTPC COLLEGE CAMPUS
एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में दिखे 2 से 3 शावक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 4:19 PM IST

शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्थित एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में देर रात को तेंदुए के 2 से 3 शावकों को घूमते हुए देखा गया है. तेंदुए के बच्चों की चहलकदमी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मां उनके साथ दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन उसके आस-पास होने की आशंका से कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है.

एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में शावक की चलहकदमी से भय का माहौल (ETV Bharat)

वन विभाग को दी सूचना

इस पूरे मामले में एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर राकेश सिंघई ने बताया कि उन्हें कॉलेज कैंपस में तेंदुए के बच्चे देखे जाने की खबर मिली थी. एक वीडियो भी उनके पास आया है. उन्होंने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी निकासी बाउंड्री के नीचे से होता है, सम्भवता तेंदुए के बच्चे बाउंड्री के निचले हिस्से से कैंपस में घुस आये होंगे. इसकी सूचना फारेस्ट विभाग को दे दी गई है, हालांकि दूसरी बार तेंदुए के बच्चों को नहीं देखा गया है.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में मंदिर के पास दहाड़ से डरे ग्रामीण, टॉर्च में तेंदुआ देख जान बचाकर भागे

सावधान! जंगल छोड़ सतना के इस एरिया में घुसा तेंदुआ, अब तक कर चुका है कई शिकार

कैंपस में भय का माहौल

एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के पास तेंदुए के 2 से 3 शावक देखे गए. लेकिन शावकों के साथ कोई नर या मादा तेंदुए नहीं देखे गए हैं, लेकिन शावकों के मां यानी मादा तेंदुआ के उनके साथ होने की आशंका है. इसलिए कैंपस के भीतर गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं सहित अन्य छात्र और स्टाफ में भय का माहौल व्याप्त है. बता दें कि यहां देशभर से छात्र डिग्री लेने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details