शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्थित एनटीपीसी कॉलेज कैंपस में देर रात को तेंदुए के 2 से 3 शावकों को घूमते हुए देखा गया है. तेंदुए के बच्चों की चहलकदमी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मां उनके साथ दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन उसके आस-पास होने की आशंका से कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है.
वन विभाग को दी सूचना
इस पूरे मामले में एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर राकेश सिंघई ने बताया कि उन्हें कॉलेज कैंपस में तेंदुए के बच्चे देखे जाने की खबर मिली थी. एक वीडियो भी उनके पास आया है. उन्होंने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी निकासी बाउंड्री के नीचे से होता है, सम्भवता तेंदुए के बच्चे बाउंड्री के निचले हिस्से से कैंपस में घुस आये होंगे. इसकी सूचना फारेस्ट विभाग को दे दी गई है, हालांकि दूसरी बार तेंदुए के बच्चों को नहीं देखा गया है.
ये भी पढ़ें: |