शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इधर, 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार क्षेत्र में अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बार सिंधिया अपनी अलग-अलग चुनावी बैठक या फिर सभा में अपने भीतर की प्रतिभाओं को जनता के सामने रख रहे हैं. अब तक सिंधिया खुद को मकड़ी और हाथी बता चुके थे लेकिन अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बता दिया है.
सिंधिया ने खुद को बताया पिछोर का दर्जी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जन समर्थन जुटाने के लिए लगातार जन जनसभाओं को संबोधित कर गांव-गांव में घूम रहे हैं. इसी दौरान सिंधिया शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जैसे दर्जी कुर्ते को बुनता है. मैं पिछोर का दर्जी हूं मैंने भी उसी तरह सड़कें बुनकर दे दी हैं आपके लिए''. इस दौरान सिंधिया ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ''21वीं सदी की ये एक-एक सड़क आपको बनाकर दी हैं''.
ये भी पढ़ें: |