श्योपुर:मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है, तो वही नियमों का उल्लंघन करने वाली पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि विजयपुर थाने में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 2 दिन के अंदर दूसरी एफआईआर हुई है. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
विजयपुर में बिना अनुमति आमसभा करने के आरोप में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में उपनेता हेमंत कटारे, भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयपुर हरिकिशन कुशवाह पर विजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उपचुनाव के लिए गठित एफएसटी दल के प्रभारी दिनेश कुमार चंदेरिया की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज हुई है.
विजयपुर थाने में दिये आवेदन में एफएसटी दल प्रभारी दिनेश कुमार चंदेरिया की शिकायत में बताया कि 'ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस हरिकिशन कुशवाह ने 19 अक्टूबर को आवेदन दिया था. जिसमें 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक मंडी प्रांगण विजयपुर में एक जनसभा का आयोजन करने की अनुमति मांगी थी. वहीं 22 अक्टूबर को दूसरे आवेदन में 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक डाबीपुरा से सैमई तिराहा तक रोड शो करने और उसके बाद मंडी प्रांगण में जनसभा करने की अनुमति मांगी, लेकिन आमसभा निर्धारित सभा स्थल की जगह मुरैना-शिवपुरी रोड तहसील कार्यालय विजयपुर के सामने हुई. जिसके कारण लगभग दो ढाई घंटे तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 223, 285 में इन 6 नेताओं पर दर्ज की गई है.