शिवपुरी।जिले में एक शासकीय शिक्षिका के साथ अपर सचिव भोपाल के नाम से आये फोन का झांसा देकर 20 हजार रुपये की ठगी हुई. मामले के अनुसार अपर सचिव भोपाल द्वारा आये कथित फोन पर शिक्षिका की 181 पर दर्ज स्कूल न जाने की शिकायत को लेकर सस्पेंड करने का भय दिखाकर डराया गया. डरी शिक्षिका ने 20 हजार रुपये फोनपे के जरिये दे दिए. बाद में शिक्षिका को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उसने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई.
फोन पर ऐसे दी धमकी
रामदेवी गौड ने पुलिस को बताया कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय सूखाराजापुर में शिक्षिका के पद पर है. 29 जनवरी की शाम उसके मोबाइल पर नंबर 7388377532 से कॉल आया और बोला कि मैं अपर सचिव भोपाल से बोल रहा हूं. आप स्कूल टाइम से नही जाती हो, आपकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर बच्चों के पालकों ने की है. इस पर टीचर ने पूछा कि किसने शिकायत की है तो वह बोला कि तुम खुद पता कर लेना और धमकी दी कि तुम्हें तीन माह के लिये निलंबित कर दूंगा.