मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबधों के चलते कारोबारी की हत्या की आशंका, करबला पुल के नीचे मिला शव - Shivpuri businessman murdered - SHIVPURI BUSINESSMAN MURDERED

शिवपुरी शहर के करबला पुल के नीचे एक करोबारी का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामला दर्जकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक रविवार सुबह से लापता था.

SHIVPURI BUSINESSMAN MURDERED
लापता कारोबारी के शव को पुलिस ने बरामद किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:44 PM IST

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका (ETV Bharat)

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के करबला के पुल के नीचे से पुलिस ने एक कारोबारी का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अशोक विहार के रहने वाले नितिन शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. नितिन रविवार की सुबह से घर से लापता था.

अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

जानकारी के मुताबिक कारोबारी की हत्या अन्य स्थान पर की गई है. इसके बाद शव को करबला पुल से नीचे रात के अंधेरे में फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह नितिन का शव करबला पुल के नीचे से मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उसका शव अंडरविअर में मिला है और उसके गले पर निशान दिख रहे हैं. साथ ही उस पर चाकू जैसे धारदार हथियार से भी हमला बोला गया है. बता दें कि पुलिस को नितिन के शव के पास से कपड़े और उसका मोबाइल फोन नहीं मिला है.

रविवार की सुबह से था लापता

जानकारी के मुताबिक धमर्शाला परिवार वालों के नाम से जाना जाने वाला नितिन शर्मा अपने पूरे परिवार से अलग फिजिकल थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता करता था. वह बिल्डिंग मटेरियर का काम करता था और रविवार की सुबह 5 बजे बिना बताए घर से लापता हो गया था. इसके बाद दोपहर तक घर न आने के बाद नितिन की पत्नी साधना शर्मा ने फोन पर संपर्क किया था. लेकिन उसका मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा था. इसके बाद साधना ने फिजिकल थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार को नितिन का शव करबला के पुल के नीचे मिला.

यहां पढ़ें...

बुरहानपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

'पति-पत्नी और वो' के चक्कर में मर्डर, महिला ने प्रेमी की मदद से सोते समय पति का गला घोंटा

अवैध संबंधों में हत्या की आशंका

माना जा रहा है कि नितिन की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. इस मामले में पुलिस ने मोहनी सागर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला को राउंडअप किया. महिला किसी मंदिर के बाहर फूल बेचने का काम करती है. फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान का कहना है कि "नितिन का शव बरामद कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में पुलिस एक महिला से भी पूछताछ कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details