शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के करबला के पुल के नीचे से पुलिस ने एक कारोबारी का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अशोक विहार के रहने वाले नितिन शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. नितिन रविवार की सुबह से घर से लापता था.
अर्धनग्न अवस्था में मिला शव
जानकारी के मुताबिक कारोबारी की हत्या अन्य स्थान पर की गई है. इसके बाद शव को करबला पुल से नीचे रात के अंधेरे में फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह नितिन का शव करबला पुल के नीचे से मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उसका शव अंडरविअर में मिला है और उसके गले पर निशान दिख रहे हैं. साथ ही उस पर चाकू जैसे धारदार हथियार से भी हमला बोला गया है. बता दें कि पुलिस को नितिन के शव के पास से कपड़े और उसका मोबाइल फोन नहीं मिला है.
रविवार की सुबह से था लापता
जानकारी के मुताबिक धमर्शाला परिवार वालों के नाम से जाना जाने वाला नितिन शर्मा अपने पूरे परिवार से अलग फिजिकल थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता करता था. वह बिल्डिंग मटेरियर का काम करता था और रविवार की सुबह 5 बजे बिना बताए घर से लापता हो गया था. इसके बाद दोपहर तक घर न आने के बाद नितिन की पत्नी साधना शर्मा ने फोन पर संपर्क किया था. लेकिन उसका मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा था. इसके बाद साधना ने फिजिकल थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार को नितिन का शव करबला के पुल के नीचे मिला.