शिवपुरी : ये घटना कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले ग्राम रामगढ़ की है. यहां शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता अपने मायके गई थी. यहां से वह गांव के ही ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. मायके वालों ने भी इसकी शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई हैं. हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो दुल्हन ने पहले शादी के लिए हामी भरी और फिर शादी होने के बाद तीसरे दिन ही भाग गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक इंदार थाने के डंगोरा गांव के रहने वाले युवक की शादी रामगढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ खतौरा गायत्री मंदिर में हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन के मायके वाले 13 जुलाई की रात पहली विदा कराकर उसे ले गए थे. लेकिन अगले दिन यानी 14 जुलाई की रात को महिला अपने मायके से लापता हो गई. नवविवाहिता के परिजनों ने इंदार थाने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी हैं.
Read more - |