मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में बैडारी तालाब फूटा, फसलों को भारी नुकसान, बारिश का असर या साजिश, होगी जांच - shivpuri Baidari pond burst

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 2:31 PM IST

शिवपुरी जिले के ग्राम पंचायत बैडारी में तालाब फूट गया. इससे पानी खेतों में भर गया. फसलों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि इस तालाब से 1000 से अधिक बीघा खेतों की सिंचाई होती है. तालाब क्यों और कैसे फूटा, इसकी जांच की जा रही है.

shivpuri Baidari pond burst
शिवपुरी में बैडारी तालाब फूटा, फसलों को भारी नुकसान (ETV BHARAT)

शिवपुरी।बैडारी गांव का तालाब फूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तेज बहाव के कारण तालाब से लगी किसानों की हजारों बीघा जमीन सिंचित होती थी. तालाब के फूटने से इस बार किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार तालाब को अतिक्रमण कर खेती कर रहे कुछ दबंगों द्वारा फोड़ दिया गया है. मामले के अनुसार बैडारी में लगभग 20 बीघा जमीन में ये तालाब 20 साल से भी अधिक पुराना है. इस तालाब से किसानों को बड़ा सहारा है.

बैडारी तालाब फूटने की जांच कराएगा प्रशासन (ETV BHARAT)

ग्रामीणों की एक हजार बीघा खेती होती है सिंचित

गांव के लोग इस तालाब की देखरेख भी करते हैं. अब तक कई बार इस तालाब के पार की मरम्मत भी पंचायत स्तर पर कराई जा चुकी है. तालाब के पानी से ग्रामीणों की करीब 1000 बीघा से अधिक आधा दर्जन गांवों की जमीन सिंचित होती है. तालाब में सनवारा, राई, बूढी राई, बैडारी, कांकरा सहित अन्य गांव का बारिश का पानी आता है. तालाब सोमवार की रात को अचानक फूट गया. अब इसका पानी खाली होता जा रहा है. तालाब को खाली होता देखकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

ALSO READ:

सबलगढ़ का टोंगा तालाब फूटा, 4 गांवों में पानी घुसा, 20 गांवों में खतरे का अलर्ट जारी

मैहर में बारिश के कहर से टूटा 'राजा बांध', गायब हो गई सड़क, नदी के दोनों ओर फंसे लोग

एसडीएम ने कहा- मामले की जांच करवाएंगे

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के पास सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है. तालाब के ओवरफ्लो होने से अतिक्रमणकारियों के खेतों में पानी भरने लगा था. माना जा रहा है कि इन्ही अतिक्रमणकारियों द्वारा रात के रात के अंधेरे में तालाब की पार को फोड़ दिया गया है. इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना हैं कि उन्हें तालाब फूटने की सूचना मिली है. तालाब की पार फोड़ी गई या अपने आप फूटी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details