शिवपुरी।जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोडयाई गांव में बड़ा हादसा हो गया. अशोकनगर जिले से आई बारात में डीजे से बिजली तार टकराने से बारात में शामिल दूल्हे के दो दोस्तों की मौत हो गई. दूल्हे के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है. ये हादसा गुरुवार देर रात करीब 12 हुआ. बारात में बाराती डांस करते हुए जा रहे थे कि अचानक चीख-पुकार मच गई. देखते-देखते ही मौके पर भगदड़ मच गई.
लकड़ी से बिजली तार हटाने की कोशिश में हादसा
अशोकनगर जिले नईसराय थाना क्षेत्र के कांकडे गांव के रहने बाले शिवम परिहार पुत्र आजाद परिहार की बारात डोडयाई गांव आई थी. रात 12 बजे के लगभग बारात में शामिल सभी बाराती डीजे की धुन पर दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे. तभी रास्ते में डीजे पर सवार एक युवक ने बिजली तार को डीजे से टकराने से रोकने के लिए लकड़ी से तार को ऊपर उठाया. लेकिन तार लकड़ी से फिसलकर डीजे पर गिरा. इससे करंट फैल गया. कांकडे गांव के रहने बाले निकेश चंदेल पुत्र बलवीर चंदेल (20), रामकुमार केवट पुत्र गरीबा केवट (18), कल्पेश चंदेल, मुनेश और गुना का रहने वाला आकाश कुशवाह अपने दोस्त शिवम् परिहार की बारात में दूल्हे के साथ आए थे. हादसे में निकेश चंदेल और रामकुमार केवट की मौत हो गई. इस हादसे में कल्पेश चंदेल, मुनेश और आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |