शिवपुरी।अगर किसी की आंख में एक बाल भी चला जाए तो उसे हटाए बिना चेन नहीं मिलता. लेकिन शिवपुरी में एक बच्चे की आंख में लकड़ी का टुकड़ा घुस गया. फिर क्या था बच्चा दर्द से कराहने लगा. परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, इसे सिद्ध कर दिया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने. उन्होंने 9 साल के मासूम बच्चे की आंख का सफल ऑपरेशन कर आंख की रोशनी को बचा लिया.
खेलते समय आंख में घुसा लकड़ी का टुकड़ा
दरअसल शिवपुरी जिले के सिंहनिवास गांव में खेलते समय एक 9 साल के बच्चे की आंख में लकड़ी का टुकड़ा फंस गया था. परिजनों ने बच्चों को जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी को दिखाया. जिसके बाद डॉक्टर चतुर्वेदी ने सूझबूझ से काम लिया और सफल ऑपरेशन कर बच्चे की आंख की रोशनी बचा ली. ऑपरेशन के बाद बच्चे की आंख पूरी तरह सुरक्षित है.