बारिश के बाद शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा, कई जलाशय ओवरफ्लो - Shivnath river - SHIVNATH RIVER
Shivnath river Water level छत्तीसगढ़ में सावन लगते ही ऐसी बारिश हुई कि बांधों और जलाशयों में पानी खतरे के निशान को पार कर करने लगा है. दुर्ग में शिवनाथ नदी उफान पर है. जलाशय भी छलकने लगे हैं.
शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग: सावन के पहले सप्ताह भर में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते खपरी जलाशय अब छलकने लगा है. जिले में अच्छी बारिश से जल भराव सौ प्रतिशत हो चुका है. दूसरे जलाशय में भी जलभराव तेजी से होने लगे है.
दुर्ग में लगातार बारिश से 110 साल पुराना जलाशय अब छलकने लगा है. मोंगरा बैराज जलाशय से 4 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है.जिसकी वजह से शिवनाथ नदी में बने महमरा एनीकट के ऊपर वर्तमान में 5 फीट से ऊपर पानी बह रहा है. मोंगरा बैराज जलाशय से अभी तक करीब 50 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है. लगातार बारिश के बाद पानी और छोड़ने की संभावना जताई जा रही है.
शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग जिले में अब तक इतनी हुई बारिश: दुर्ग जिले में अब तक 391.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वर्तमान में तांदुला जलाशय में 68 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 70 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत और गोंदली जलाशय में 36 प्रतिशत जल भराव हो चुका है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी तरह बारिश हुई तो जलाशय में जलभराव में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
शिवनाथ का पानी खेतों में भरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग भिलाई में अच्छी बारिश से खेती का काम शुरू: दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में अच्छी बारिश की वजह से खेती के काम में तेजी आई है. किसानों को खाद बीज की कोई कमी नहीं है. जलाशय में पानी काफी मात्रा में है. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए SDRF की टीम को अलर्ट किया गया है. जब भी नदी में पानी में छोड़ा जाता है तो शिवनाथ नदी किनारे बसे गांव को सूचित किया जाता है.