उज्जैन. इंदिरा नगर स्थित ईदगाह के पास कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में लगी बजरंगबली की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया. इस घटना से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो उठे. वहीं घटना की जानकारी लगते ही कई हिंदू संगठन के लोग घटनास्थल पहुंचे और मंदिर का जायजा लिया. हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.
शिवलिंग व हनुमान मूर्ति को पहुंचाया नुकसान
दरअसल, उज्जैन के पुरुषोत्तम सागर में एक पुराना शिव व हनुमान मंदिर है. यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली के मंदिर और शिव जी के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. यहां रोजाना घूमने वाले लोगों ने जब मूर्तियों को टूटा हुआ देखा तो वे आक्रोशित हो उठे और हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने पाया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को खंडित किया गया था. वहीं हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाकर उखाड़ने का प्रयास किया गया.