रांची: महाशिवरात्रि पर सुबह से ही राजधानी रांची सहित राज्यभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं अलग-अलग शिव बारात समिति की ओर से शिव बारात और भव्य झांकियां निकाली जा रही है.
रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर शिव बारात समिति की ओर से आयोजित महाशिवरात्रि पूजा एवं बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए. इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को देवों के देव महादेव बताते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति में मनुष्य अपने-अपने धर्म और देवताओं की पूजा अर्चना करता है, लेकिन भगवान भोलेनाथ इतने दयालु और कृपा दाता हैं कि उनके बारात में देव, दानव, पशु पक्षी सभी शामिल होते हैं. यह हमें यही सीख देता है कि हमसब सभी का आदर करें और सभी से प्रेम और भाईचारे का भाव रखें.
सीएम चंपई सोरेन ने पहाड़ी मंदिर परिक्षेत्र के विकास करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अति प्राचीन और भुरभुरी हो चुकी पहाड़ी को बचाए रखने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेकर सरकार आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे पहाड़ी की चोटी पर विराजमान बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए 300 से अधिक सीढियां नहीं चढ़नी पड़े, इस दिशा में सरकार काम कर रही है.
भगवान शिव की निकली बारात, खुशी में झूमते नजर आए शिवभक्त
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम के बाद पहाड़ी मंदिर से शिव बारात धूमधाम से निकली, इस शिव बारात में भगवान भोलेनाथ और अन्य देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां देखने के लिए जबरदस्त उत्साह लोगों में दिखा. बारात के शामिल महिलाएं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाती दिखीं.