हरीश जनारथा विधायक, शिमला शहरी शिमला: राजधानी शिमला को अब जल्द ही ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी. शिमला (शहरी) के विधायक हरीश जनारथा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपयों की सौगात मंजूर करवा ली है. जिससे शिमला की सड़कों का कायापलट किया जाएगा और लोगों को सुचारू यातायात की सुविधा आगामी समय में मिलेगी.
पहली बार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का गठन
विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि पहली बार शिमला के लिए अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का गठन किया गया है. शिमला की दुखती रग ट्रैफिक जाम अब बीते जमाने की बात हो जाएगी. राजधानी का सर्कुलर रोड चौड़ा करने के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. कुल 122 करोड़ रुपए से शिमला में सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ अन्य काम किए जाएंगे. इससे भी बढ़कर नवबहार से आईजीएमसी अस्पताल तक एक सुरंग का निर्माण किया जाएगा. इसका आरंभिक खर्च 200 करोड़ से 300 करोड़ रुपए के बीच होगा. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लिफ्ट के पास सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के प्रस्तावित कार्य को लेकर मौके का दौरा किया.
सर्कुलर रोड होगा चौड़ा, जाम से मिलेगी निजात
शिमला शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिससे स्थानीय जनता और हर साल बाहरी राज्य से आने वाले लाखों सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि बस स्टैंड, छोटा शिमला, नवबहार, संजौली, लक्कड़ बाजार, तारा हॉल व विक्ट्री टनल सर्कुलर रोड को चौड़ा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए जो 122 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई थी, उसे स्वीकृति मिल गई है. अभी इसके लिए बजट में 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
हवा में लटका हुआ तारों का जाल हटेगा
विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि शिमला शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने वाले हवा में लटके तारों के जाल को अब हटाया जाएगा. इसके लिए छोटा शिमला क्रॉसिंग से एडवांस स्टडी तक ओवर हेड तारों को हटाकर अंडर ग्राउंड किया जाएगा. इसी तरह से लिफ्ट, लोअर बाजार, मिडल बाजार व मॉल रोड में खंभों से लटकी हुई तारों के जाल को हटाने के डीपीआर तैयार की गई है. विधायक ने बताया कि इसके लिए बजट में 25 करोड़ मिले हैं. जिसके लिए उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया है.
सिरे चढ़ेगी 15 साल पहले की योजना
शिमला शहर के लिए हमेशा सिर दर्द बने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए 15 साल पहले बनी टनल निर्माण योजना आखिरकार सिरे चढ़ने वाली है. छोटा शिमला और नवबहार के बीच से होकर हिमफेड पेट्रोल पंप से आईजीएमसी के लिए टनल निकाली जाएगी. विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि टनल निर्माण की बजट में घोषणा हुई है. इस कार्य को जल्द शुरू करने और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इससे शिमला के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी ट्रैफिक जाम की वजह से स्कूल के बच्चों, कर्मचारियों सहित पर्यटन सीजन में शिमला आने वाले सैलानियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन टनल तैयार होने से इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से होगा शिमला का कायापलट
विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि बजट में पहली बार शहरी क्षेत्रों के लिए अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि चार पांच विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाबार्ड, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अलग-अलग योजनाओं के जरिए फंड मिलता है, लेकिन शहरी क्षेत्रों के लिए इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था. इसके लिए अब अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से शिमला शहर को फंड मिलगा. जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे मंडी, सोलन, धर्मशाला व पालमपुर को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: एक साल में केंद्र से हिमाचल को मिले ₹19282 करोड़, रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट से आए ₹7171 करोड़