सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों पंजाब से आए दो पर्यटकों ने शिमला के टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक टैक्सी ड्राइवर का शव नहीं मिला है. वहीं, ड्राइवर के पीड़ित परिजनों से लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य मिलने सोलन पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढस बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.
गौरतलब है कि टैक्सी ड्राइवर सोलन जिला के नालागढ़ के तहत डोलरू गांव का रहने वाला था. जिसका 9 दिन पहले पंजाब से आए दो पर्यटकों ने बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, 9 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक टैक्सी ड्राइवर के शव का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसको लेकर परिवार में मातम का माहौल है. परिवार का दुख साझा करने के लिए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह मृतक के गांव डोलरू पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य ने पीड़ित परिवार को इंसाफ का दिलाने का आश्वासन दिया.
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "मामले में दो आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दुख इस बात का है कि अभी तक का ड्राइवर के शव का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस और एनडीआरएफ की गोताखोर टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द पंजाब की नहर से शव को ढूंढ निकाले. ताकि शव का अंतिम संस्कार किया जा सके. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिया जाएगा".