हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 दिन बाद भी नहीं मिला टैक्सी ड्राइवर का शव, पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - Shimla Taxi driver murder case - SHIMLA TAXI DRIVER MURDER CASE

Shimla taxi driver murders case: शिमला टैक्सी ड्राइवर हत्याकांड को बीते हुए 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक ड्राइवर के शव का पता नहीं लगा पाई है. वहीं, आज कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह टैक्सी ड्राइवर हरि कृष्ण रनौत के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. पढ़िए पूरी खबर...

टैक्सी ड्राइवर के पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह
टैक्सी ड्राइवर के पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 5:45 PM IST

टैक्सी ड्राइवर के पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)

सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों पंजाब से आए दो पर्यटकों ने शिमला के टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक टैक्सी ड्राइवर का शव नहीं मिला है. वहीं, ड्राइवर के पीड़ित परिजनों से लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य मिलने सोलन पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढस बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

गौरतलब है कि टैक्सी ड्राइवर सोलन जिला के नालागढ़ के तहत डोलरू गांव का रहने वाला था. जिसका 9 दिन पहले पंजाब से आए दो पर्यटकों ने बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी. वहीं, 9 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक टैक्सी ड्राइवर के शव का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसको लेकर परिवार में मातम का माहौल है. परिवार का दुख साझा करने के लिए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह मृतक के गांव डोलरू पहुंचे. इस दौरान विक्रमादित्य ने पीड़ित परिवार को इंसाफ का दिलाने का आश्वासन दिया.

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "मामले में दो आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दुख इस बात का है कि अभी तक का ड्राइवर के शव का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस और एनडीआरएफ की गोताखोर टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द पंजाब की नहर से शव को ढूंढ निकाले. ताकि शव का अंतिम संस्कार किया जा सके. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिया जाएगा".

बता दें कि सोलन जिले के डोलरू गांव का रहने वाला हरि कृष्ण रनौत शिमला में टैक्सी ड्राइवर का काम करता था. 9 दिन पहले पंजाब के लुधियाना से दो लोग शिमला पहुंचे और उन्होंने हरि कृष्ण की टैक्सी को मनाली के लिए बुक किया. पर्यटकों ने हरि कृष्ण से कहा वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे हैं, लेकिन मनाली से जब वह लुधियाना की ओर आ रहे थे, उसी दौरान रास्ते में दोनों युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की पत्थरों से मारकर और गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को पंजाब के किरतपुर साहिब के साथ नहर में फेंक दिया और फिर वह अपने घर लुधियाना चले गए.

वही, हरि कृष्ण के लापता होने की सूचना परिवार वालों को मिली तो, उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद जब पुलिस ने पूरी जांच की तो पाया कि पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो लोगों ने टैक्सी चालक की हत्या कर उसे पंजाब की नहर में फेंक दिया है. वहीं, मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया. अब घटना के 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक का शव का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि. पुलिस और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही टैक्सी चालक का शव बरामद कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंजाब में रोकी जा रही हिमाचल की टैक्सी, दोनों राज्यों के Taxi ऑपरेटरों के बीच बढ़ा विवाद!, मंत्री अनिरुद्ध से मिले गाड़ी चालक

Last Updated : Jul 3, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details