शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. ऐसे में शिमला पुलिस इन नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए मिशन क्लीन अभियान चलाया है. जिसके तहत एक ही दिन में शिमला पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जिला शिमला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान में टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक दिन में नशा तस्करी के आरोपी में अलग-अलग स्थानों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
पुलिस थाना ढली में दर्ज पहले मामले में दो लोगों को 92.250 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. आरोपियों की पहचान जालंधर के पतरस पगानी उर्फ मन्नू (45 वर्ष) और कपूरथला के नानक दास (35 वर्ष) के रूप में हुई है.