हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने चलाया मिशन क्लीन अभियान, एक ही दिन में 6 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार - SHIMLA 6 DRUG SMUGGLERS ARREST

शिमला पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ 'मिशन क्लीन' चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शिमला 6 नशा तस्कर गिरफ्तार
शिमला 6 नशा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:23 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. ऐसे में शिमला पुलिस इन नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए मिशन क्लीन अभियान चलाया है. जिसके तहत एक ही दिन में शिमला पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जिला शिमला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान में टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक दिन में नशा तस्करी के आरोपी में अलग-अलग स्थानों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

पुलिस थाना ढली में दर्ज पहले मामले में दो लोगों को 92.250 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. आरोपियों की पहचान जालंधर के पतरस पगानी उर्फ मन्नू (45 वर्ष) और कपूरथला के नानक दास (35 वर्ष) के रूप में हुई है.

पुलिस स्टेशन छोटा में दर्ज दूसरे मामले में शिमला के नवभार निवासी आरोपी रोहित शर्मा (40 वर्ष) के पास से 7.450 ग्राम चरस और 17.410 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

वहीं, थाना ठियोग में दर्ज तीसरे मामले में पुलिस ने 3.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें शाली बाजार के राजेश शर्मा (50 वर्ष), शिल्लू के विशाल शर्मा (23 वर्ष) और गांव बधैल की दो सगी बहनें नीलम और शिवांगी शामिल हैं.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "जिले में नशे के खिलाफ 'मिशन क्लीन' चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और इस अभियान में जनता का सहयोग भी लिया जा रहा है".

ये भी पढ़ें:महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में शिक्षण संस्थान के निदेशक की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details