चंडीगढ़: चंडीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्र के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला के एक गांव से युवक पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए चंडीगढ़ आया था. लेकिन यहां युवक का अपहरण कर पहले तो उसके प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया और फिर पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके मोबाइल से 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए. साथ ही उसकी गाड़ी को भी जबरन अपने नाम करवा लिया. इस वाक्य के बाद पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती का वीडियो शेयर किया. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों पर FIR दर्ज कराई है.
शिमला के छात्र से चंडीगढ़ में दरिंदगी: दरअसल, 11 जनवरी को चंडीगढ़ कॉलेज के छात्र को मोहाली में कार डीलर सहित दो लोगों ने किडनैप किया. फिर छात्र का अश्लील वीडियो बनाया और उसे बिजली का करंट भी लगाया गया. छात्र हिमाचल के शिमला का रहने वाला है. पीड़ित ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने शिमला पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कर मोहाली के थाना सिटी को भेज दिया.
पीड़ित ने बताई आपबीती:हिमाचल पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा है. वह पार्ट टाइम बीमा एजेंट के तौर पर काम भी करता है. 11 जनवरी को जब वह अपने फ्लैट में था, तब हरजीत सिंह और उसके दोस्त ने उसे जबरन अपने ऑफिस में काम करने का दबाव बनाया. जिसके बाद उस से VIP नंबर 0009 बुक करवाने के लिए धमकाने लगा. ऐसा न करने पर उसे गन पॉइंट पर उठाकर अपने फ्लैट में ले गया. वहां उसके कपड़े उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया गया. इतना ही नहीं, युवक का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया. जिसके बाद पीड़ित को लगातार ब्लैकमेल किया गया.