श्योपुर। मध्य प्रदेश में सरकार के तमाम दावे और वादों को झुठलाती हुई, मन को विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें दिख रहा है कि अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को गेहूं के खेतों में से लेकर जा रहे हैं, क्योंकि श्मशान घाट जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है. जैसे-तैसे पहुंचने के बाद शवदाह के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
श्मशान घाट जाने तक का रास्ता नहीं
मामला मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का है, जहां पच्चिपुरा गांव के देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई थी. रोते बिलखते परिजन अंतिम संस्कार के लिए पास के श्मशान घाट जा रहे थे, लेकिन श्मशान जाने के लिए रास्ता तक नहीं था.
गेहूं के खेत से ले जाना पड़ा शव
परेशान परिजनों को शव को कंधे पर लेकर खेतों की पगडंडियों से गेहूं, गन्ने और अरहर की फसलों के बीच से गुजरना पड़ा. जैसे-तैसे शव को लेकर श्मशान पहुंचे लेकिन उन्हें शव को जलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि श्मशान घाट के आस-पास की जमीन पर स्थानीय लोगों की गेहूं की फसल खड़ी थी, जो पूरी तरह से सूख गई थी, जिससे लाश जलाने पर चिंगारी से फसल में आग लगने का खतरा था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करके श्मशान घाट के चारों तरफ पानी का छिड़काव किया तब जाके मृतक को मुखाग्नी दी गई.
ETV Bharat Madhya Pradeshकी ये दिलचस्प खबरें भी जरुर पढ़े: |