श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क से कुछ ही दूर नोनपुरा की घाटी में रोड पार करते एक टाइगर को देखा गया है. जिस युवक ने टाइगर को रोड पार करते देखा, उसने उसी वक्त उसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में धूम बचा रहा है. जिस जगह पर टाइगर को देखा गया है. वह कराहल की नोनपुरा घाटी है. बता दें कि घाटी से शुरू होने से पहले और बाद में रिहायशी इलाका है. जैसे ही यहां रहने वाले लोगों को टाइगर आने की सूचना मिली, वैसे ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गई.
रोड पार करते टाइगर का वीडियो वायरल
बता दें कि 9 से 10 बजे के बीच सतीश भारद्वाज अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर श्योपुर आ रहे थे. तभी कराहल क्षेत्र के बीच नोनपुरा घाटी में रोड पार करते हुए टाइगर को देखा. युवक ने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले भी दिखाई दिए हैं टाइगर
पहले भी कूनो के आसपास के इलाकों में कई बार टाइगर को देखा गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर सेंचुरी से एक टाइगर विचरण करते हुए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कई बार पहुंच जाते हैं, जो अपने आप राजस्थान की सीमा में वापस भी चले जाते हैं, लेकिन यह टाइगर कोन सा है और कहां से आया है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.