मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर में डायरिया का प्रकोप, 100 ग्रामीण हुए बीमार, दो मरीजों की मौत, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम - sheopur diarrhea spreading

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 10:29 AM IST

श्योपुर के ओछा गांव में डायरिया से 100 के लगभग लोग बीमार पड़ गए. इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की जांच की. साथ ही हैंडपंप के पानी का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

sheopur diarrhea spreading
आदिवासी बस्ती में फैला डायरिया का प्रकोप (ETV Bharat)

श्योपुर:जिले के ओछापुरा थाना क्षेत्र में ओछा गांव में डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है, जिसमें दो मरीजों की मौत हो गई. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. डायरिया के कहर से 100 के लगभग मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. जहां गांव के अन्य ग्रामीणों का भी उपचार किया जा रहा है.

राघवेंद्र कर्ण, बीएमओ विजयपुर (ETV Bharat)

डायरिया का प्रकोप, 100 ग्रमीण बीमार
श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना इलाके की ओछा पंचायत की आदिवासी बस्ती में शुक्रवार रात डायरिया का प्रकोप फैल गया. जिससे लगभग 100 ग्रामीण बीमार हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार की रात ओछा गांव की आदिवासी बस्तियों में महिला, पुरूष और बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. रात होते-होते 40 से ज्यादा मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां लगभग 100 लोगों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में जारी है. सीएमएचवो जेएस राजपूत और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव की स्थिति को जाना और मेडिकल टीम से गांव और आसपास की आदिवासी बस्तियों में चेकअप करवाया जा रहा है.

Also Read:

वाटर पाइप लीकेज से घर पहुंच रहा है गंदा पानी! डायरिया से बचने के लिए जानें ये खास बात

नहीं थम रहा उल्टी-दस्त का प्रकोप, दमोह के हरदुआ जामशा में डायरिया से 300 से ज्यादा पीड़ित अस्पताल में भर्ती

हैंडपंप के दूषित पानी से फैली बीमारी
विजयपुर ब्लॉक के बीएमओ राघवेंद्र कर्ण ने बताया कि, ''100 मरीजों का जिला अस्पताल में अभी भी उपचार जारी है. एक मरीज की रास्ते में तथा एक मरीज की आईसीयू वार्ड में मृत्यु हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव और आसपास की आदिवासी बस्तियों में निगरानी बनाए हुई है.'' सीएमएचओ जेएस राजपूत ने बताया कि, ''एक हैंडपंप का पानी दूषित होने के कारण बीमारी फैली है. पीएचई के माध्यम से सैंपल करके आसपास के सभी हैंडपंपों के पानी की जांच कराई जा रही है और अभी गांव की स्थिति कंट्रोल में है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details