श्योपुर:जिले के ओछापुरा थाना क्षेत्र में ओछा गांव में डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है, जिसमें दो मरीजों की मौत हो गई. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. डायरिया के कहर से 100 के लगभग मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. जहां गांव के अन्य ग्रामीणों का भी उपचार किया जा रहा है.
डायरिया का प्रकोप, 100 ग्रमीण बीमार
श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना इलाके की ओछा पंचायत की आदिवासी बस्ती में शुक्रवार रात डायरिया का प्रकोप फैल गया. जिससे लगभग 100 ग्रामीण बीमार हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार की रात ओछा गांव की आदिवासी बस्तियों में महिला, पुरूष और बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. रात होते-होते 40 से ज्यादा मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां लगभग 100 लोगों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में जारी है. सीएमएचवो जेएस राजपूत और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव की स्थिति को जाना और मेडिकल टीम से गांव और आसपास की आदिवासी बस्तियों में चेकअप करवाया जा रहा है.
Also Read: |