बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में शीला मंडल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का दिया संदेश, 24 जनवरी को पटना पहुंचने का निमंत्रण - पटना न्यूज

Minister Sheela Mandal: शीला मंडल ने मसौढ़ी में जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू की तरफ से आयोजित होने वाले कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण भी दिया. पढ़ें.

परिवहन मंत्री शीला मंडल
परिवहन मंत्री शीला मंडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 2:35 PM IST

पटना:परिवहन मंत्री शीला मंडल ने पटना के मसौढ़ी के कर्पूरी चौक और कोरियामागढ़ गांव पहुंचकर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने आम आवाम से अपील की है कि 24 जनवरी को भारी संख्या में पटना पहुंच कर जेडीयू द्वारा आयोजित जयंती समारोह को सफल बनाएं.

कर्पूरी जयंती कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान: बिहार परिवहन मंत्री शीला मंडल लगातार बिहार के तमाम गांव में जाकर कर्पूरी जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि'कर्पूरी ठाकुर जननायक इसलिए थे क्योंकि वह पिछड़ा, अति पिछड़ा, वंचित लोगों की बात करते थे. ऐसे में हर किसी के दिल में बसे हुए जननायक की जयंती ऐतिहासिक होनी चाहिए. इसलिए सभी 24 जनवरी को पटना भारी संख्या में पहुंचे और अपने शक्ति का प्रदर्शन करें.'

'कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा पर काम करना है': मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने के लिए सभी नेता, कार्यकर्ता व मंत्री गांव-गांव में घूमकर लोगों के बीच कर्पूरी ठाकूर की विचारधारा को साझा कर रहे हैं. ताकि लोग उनके महत्व को समझें और उनके बताए रास्ते पर चलने का काम करें. वहीं लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

कार्यक्रम सफल बनाने में जुटा जेडीयू:दरअसलकर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते थे, उनकी जाति की आबादी भले ही कम थी, लेकिन अतिपिछड़ा और पिछडा समाज में वह बेहद लोकप्रिय थे. ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनाव के रूप में राजनीतिक दलों की अग्नि परीक्षा होनी है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार बिहार में सभी दल महापुरुषों की जयंती मना कर खुद को उस वर्ग का सच्चा हिमायती बनाने की कोशिश में जुटे हैं ताकि चुनाव में उन्हें लाभ हो.

पढ़ें:पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती पर CM नीतीश और राज्यपाल ने अर्पित की पुष्पांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details