पटना: पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप फिर उसके बाद हत्या मामले को देश भर में राजनीति गरमायी हुई है. ममता बनर्जी सरकार ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अपराजिता बिल लाया है. इस बिल को राज्यपाल के पास भेजा गया है. इस बिल पर भी राजनीतिक बहसबाजी हो रही है. शनिवार को पटना में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर चर्चा करते हुए बहुत अच्छा बिल बताया. उन्होंने कहा इसको लेकर भाजपा के नेता अगर कुछ कह रहे हैं तो पूरी तरह से गलत है.
ममता बनर्जी का किया बचावः बीजेपी, बंगाल रेप मामले को लेकर ममता बनर्जी से इस्तीफा मांग रही है. इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा रेप की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हाथरस, मणिपुर और कठुआ में इस तरह की घटना हुई तो हम लोग कभी भी प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो हमारे मित्र हैं, कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी गारंटी लेगी कि बंगाल की मुख्यमंत्री के इस्तीफा के बाद फिर कहीं ऐसी घटना हुई तो वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगेंगे.
नीतीश पर पूछे सवाल को टाल गयेः क्या बिहार में नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन के साथ आ रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इस मामले में हमें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता ही कुछ कह सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किस नेता की कितनी क्रेडिबिलिटी है, यह बिहार की जनता जानती है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीबी संबंध होने की बात कही.