रायपुर :रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाला आरोपी 12वीं पास ठेकेदार है. जिसमें भाई-भाई इंटरप्राइजेस नाम से फर्जी फर्म बनाकर बैंक अकाउंट खोला था. लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करता था.
कौन है आरोपी ?:पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल रहमान मुल्ला है. अब्दुल काशीपुर साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ 5 राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं. रेंज साइबर थाना रायपुर ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) 3 (5) के तहत कार्रवाई की है.रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित आशीष कृष्णानी से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर उनसे 94 लाख रुपए की ठगी हुई थी. जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने राजधानी के देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई थी.